Akshara Singh का traditional look लुक देख फैंस बोले, "Bhojpuri queen"

Akshara Singh का traditional look लुक देख फैंस बोले, "Bhojpuri queen"

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें एक्ट्रेस ट्रेडिशनल साड़ी में नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में अक्षरा सिंह डार्क ब्लू कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। साड़ी पर बने फूलों के डिजाइन और पल्लू पर लगी झालर उनके लुक को और भी निखार रहे हैं। पहली तस्वीर में अक्षरा चेहरे पर एक हल्की मुस्कान लिए पेड़ के पास एक पुराने चबूतरे पर बैठी हुई हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में अक्षरा सिंह हरे-भरे पौधों के पास खड़ी हैं। उनकी आंखें बंद हैं और चेहरे पर एक अलग ही सुकून दिखाई दे रहा है, जैसे वो उस हरियाली की खुशबू को महसूस कर रही हों।br br #AksharaSingh #BhojpuriActress #BhojpuriCinema #ActressAksharaSingh #AksharaSinghInstagram #BhojpuriActressAksharaSingh #AksharaSinghinTraditionalSaree


User: IANS INDIA

Views: 11

Uploaded: 2025-09-04

Duration: 01:38

Your Page Title