Punjab Flood: पंजाब के लिए आगे आए Shahrukh, Diljit or कई Celebs, जानिए किसने क्या देने का किया वादा!

Punjab Flood: पंजाब के लिए आगे आए Shahrukh, Diljit or कई Celebs, जानिए किसने क्या देने का किया वादा!

पंजाब में बाढ़ ने कहर मचा दिया है। 1300 से ज्यादा गांव डूब गए हैं और 2.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। इस बीच शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ जैसे बड़े स्टार्स मदद के लिए आगे आए हैं। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज लिखकर सभी के लिए दुआ की। वहीं दिलजीत ने बड़ा ऐलान करते हुए गुरदासपुर और अमृतसर के 10 गांव गोद लेने का फैसला किया है। उनकी टीम प्रभावित लोगों को खाना, पानी, दवाई और घर बनाने तक में मदद करेगी। पंजाब सरकार ने भी केंद्र सरकार से ₹60,000 करोड़ की मदद मांगी है। सवाल ये है कि क्या सिर्फ सेलेब्स और सरकार की मदद से हालात संभल जाएंगे या हमें भी आगे आना पड़ेगा? br br br #Filmibeat #PunjabFlood #ShahrukhKhan #DiljitDosanjhbr br ~HT.178~ED.


User: Filmibeat

Views: 2.8K

Uploaded: 2025-09-04

Duration: 03:04

Your Page Title