IANS Exclusive: 'Rise and Fall' के होस्ट Ashneer Grover ने क्यों चुना रिएलिटी टीवी का रास्ता?

IANS Exclusive: 'Rise and Fall' के होस्ट Ashneer Grover ने क्यों चुना रिएलिटी टीवी का रास्ता?

मुंबई, महाराष्ट्र: शो होस्ट और एंटरप्रेन्योर अशनीर ग्रोवर ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने शो 'राइज एंड फॉल' को लेकर अपने विचार रखे, साथ ही उन्होंने बताया की उन्होंने इस शो को होस्ट करने का फैसला क्यों लिया। एंटरप्रेन्योर अशनीर ग्रोवर ने आगे अपनी लाइफ के ग्राफ को लेकर भी बात की। इसी के साथ उन्होंने बातचीत के दौरान एक सफल एंटरप्रेन्योर बनने पर कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप अच्छे एंटरप्रेन्योर के साथ काम करके सीखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने भी अपनी अपने अंदर एंटरप्रेन्योर मसल डेवलप करने के लिए अच्छे एंटरप्रेन्योर के साथ काम किया।br br br #AshneerGrover #bollywood #interview


User: IANS INDIA

Views: 356

Uploaded: 2025-09-08

Duration: 12:20

Your Page Title