Kajal Aggarwal ने मौत की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी– "I AM PERFECTLY FINE"

Kajal Aggarwal ने मौत की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी– "I AM PERFECTLY FINE"

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी और बेहतरीन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लेकर सोशल मीडिया पर हाल ही में एक चौंकाने वाली अफवाह फैलने लगी। कई जगहों पर यह दावा किया गया कि काजल अग्रवाल की एक रोड एक्सीडेंट में डेथ हो गई है। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि वे गंभीर रूप से घायल हैं और उनकी हालत नाजुक है। इन खबरों के चलते खुद काजल ने इन तमाम झूठी बातों का जवाब दिया है और बताया है कि वे बिल्कुल ठीक हैं। काजल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में साफ किया कि ये सारी बातें बेबुनियाद हैं। उन्होंने लिखा कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि वे किसी एक्सीडेंट में मर चुकी हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये खबरें न सिर्फ फर्जी हैं, बल्कि काफी फनी भी हैं, क्योंकि इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। इस बयान के बाद उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारा प्यार भेजा।br br br #KajalAggarwal #FakeNews #DeathHoax #AccidentRumors #SouthActress #ViralNews #InstagramUpdate #FanSupport #CelebrityNews #FactCheck #RoadAccidentRumor #AliveAndWell #HealthUpdate #SocialMediaBuzz #MovieUpdate #Kanappa #RamayanaFilm #Mandodari #TheIndiaStory #Indian3 #VishnuManchu #NiteshTiwaribr


User: IANS INDIA

Views: 32

Uploaded: 2025-09-09

Duration: 01:44