swm news: जीएसटी घटने से बाजारों में उमड़े खरीददार

swm news: जीएसटी घटने से बाजारों में उमड़े खरीददार

सवाईमाधोपुर. जीएसटी दरों में की गई कटौती का असर जिले के बाजारों में धीरे-धीरे देखने को मिल रहा है। इससे बाजारों में खरीदारी को लेकर बूम आया है। नवरात्र से दिवाली तक ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, रियल एस्टेट में अधिक कारोबार होता है। इसके अलावा पारंपरिक वस्त्र, मिठाई, गहने, सजावट और घरेलू उपकरणों की बिक्री जोरों पर होती है। इस बार जीएसटी कटौती के कारण बिकवाली में तेजी देखने को मिलेगी। उपभोक्ता छोटी-बड़ी दोनों ही श्रेणी में रुचि दिखा रहे हैं। जिले के व्यापारिक संघों व प्रमुख कारोबारियों के अनुसार खरीदारी में पिछले साल की तुलना में लगभग 20-30 प्रतिशत की वृद्धि की आस है। जीएसटी की नई दरें लागू होने से बाजार में उत्साह का माहौल है।br br वाहनों की हो रही एडवांस बुकिंगbr इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिल रही है। जीप, कार, बाइक और ई-वाहनों की एडवांस बुकिंग जोरों पर है। जीएसटी दरों में कटौती के बाद वाहनों की कीमतों में 5 से 50 हजार रुपए तक की कमी आई है। इसके चलते डीलर्स ग्राहकों को अतिरिक्त छूट और गिफ्ट पैक भी दे रहे हैं।br ...................br br ये बोले व्यापारी, दुकान व ग्राहक...


User: Patrika

Views: 6

Uploaded: 2025-09-24

Duration: 00:16

Your Page Title