Siddhant Chaturvedi ने दिखाए माइकल जैक्सन डांस मूव्स, शेयर किया ‘Dhadak 2’ का BTS वीडियो

Siddhant Chaturvedi ने दिखाए माइकल जैक्सन डांस मूव्स, शेयर किया ‘Dhadak 2’ का BTS वीडियो

एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में अपना एक खास वीडियो पोस्ट किया हैं, जिसमें वे वर्ल्ड फेमस लेट डांसर माइकल जैक्सन के डांस स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो उनके हालिया रिलीज़ फिल्म 'धड़क 2' के बिहाइंड द सीन का हिस्सा है। इस पोस्ट में सिद्धांत अपनी वेनिटी वैन में 'All Is Fair in Love and Brostep' म्यूजिक ट्रैक पर जबरदस्त डांस मूव्स करते दिख रहे हैं। क्लिप की शुरुआत में वे आराम से अपने शू लेस को टाय करते हैं, तभी अचानक वे ब्रेक डांस करने लग जाते हैं, जिसको उन्होंने 'धड़क 2' में अपने किरदार नीलेश अहिरवार के लिए एक एंगर मैनेजमेंट टेकनिक बताया हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो, सिद्धांत ने साल 2016 में वेब सीरीज ‘लाइफ सही है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और वेब सीरीज ‘Inside Edge’ से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की।br br br #SiddhantChaturvedi #MichaelJackson #DanceMoves #Dhadak2 #BehindTheScenes #AngerManagement #BreakDance #Bollywood #Actor #UpcomingProjects #RomanticMusical #TumHiHo #DilKaDarwaza #WebSeries #LifeSahiHai #InsideEdge #ViralVideo #VanityVan #MusicTrack #NeeleshAhirwar #MrunalThakur #JayaBachchan #IANSbr


User: IANS INDIA

Views: 11

Uploaded: 2025-09-28

Duration: 01:23