Rajasthan Weather : कल देर रात बारिश के बाद आज सवेरे भी जयपुर में बादल छाए, बारिश की संभावना बढ़ी

Rajasthan Weather : कल देर रात बारिश के बाद आज सवेरे भी जयपुर में बादल छाए, बारिश की संभावना बढ़ी

राजधानी जयपुर पर इन दिनों मेघ मेहरबान हैं। कल दशहरे के दिन रात को शुरू हो बारिश देर रात तक चलती रही। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। वहीं आज सवेरे सूर्य देव ने थोड़ी देर के लिए दर्शन दिए। इसके बाद ​फिर से बादलों ने डेरा डाल लिया। मौसम विभाग ने आज भी गुलाबी नगर में बारिश की चेतावनी दी है। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज भी प्रदेश के कई जिलों पर मेघ मेहरबान रहेंगे। आज पूर्वी संभाग में बारिश का अलर्ट है। वहीं मेवाड़ अंचल में भी बारिश की संभावना बनी है।


User: Patrika

Views: 209

Uploaded: 2025-10-03

Duration: 00:21