बरेली हिंसा पर सियासी घमासान! पुलिस ने बरेली जाने से रोका एसपी डेलिगेशन

बरेली हिंसा पर सियासी घमासान! पुलिस ने बरेली जाने से रोका एसपी डेलिगेशन

बरेली में 26 सितंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद हालात संवेदनशील बने हुए हैं। इसी बीच सपा सांसदों और विधायकों का एक डेलिगेशन बरेली के लिए रवाना हुआ। लेकिन पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया। सपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के आवास के बाहर शनिवार को भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जिसके बाद यूपी की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। br br br #BareillyViolence #UPPolitics #SamajwadiParty #LawAndOrder #GhazipurBorder #MataPrasadPandey #CommunalHarmony #PoliticalTension #UttarPradesh #PeaceInUPbr


User: IANS INDIA

Views: 315

Uploaded: 2025-10-04

Duration: 04:16