अनुपम खेर ने शुरू की डांस क्लास, सीखा 'तौबा तौबा' का हुक स्टेप

अनुपम खेर ने शुरू की डांस क्लास, सीखा 'तौबा तौबा' का हुक स्टेप

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। वहीं, अब एक्टर एक बार फिर अपनी रिसेंट वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। जिसने न सिर्फ उनके फैंस का दिल जीता है बल्कि यह सोचने पर भी मजबूर कर दिया है कि वाकई सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। दरअसल, अनुपम खेर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई इस वीडियो में एक्टर डांस सीखते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर को कोरियोग्राफर सीजर गाने 'तौबा तौबा' का हुक स्टेप सिखाते दिखाई दे रहे हैं जिसे अनुपम खेर खीस भी जाते हैं और वीडियो के अंत में गाने के साथ परफॉर्म भी करते हैं।br br #AnupamKher #AnupamKherInstagram #AnupamKherInstaPost #AnupamKherDancingVideo #AnupamKherNewVideo


User: IANS INDIA

Views: 116

Uploaded: 2025-10-13

Duration: 01:57