छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली सरेंडर,210 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, पुलिस को सौंपे 153 हथियार

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली सरेंडर,210 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, पुलिस को सौंपे 153 हथियार

pछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 210 नक्सलियों ने सरेंडर किया. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को संविधान की प्रति देकर स्वागत किया गया. नक्सलियों ने  पुलिस को 153 हथियार भी सौंपें. जिनमें AK-47,इंसास राइफल सहित कई बड़े हथियार सामिल हैं.ppसरेंडर करने वालों नक्सलियों में बड़ा नाम रूपेश का है, जो सेंट्रल कमेटी का मेंबर था. इसके अलावा दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य, डिवीजनल कमेटी मेंबर, एरिया कमेटी मेंबर समेत बड़े कैडर के नक्सली शामिल हैं. इन नक्सलियों को 4 बसों में भरकर लाया गया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया.ppबस्तर के प्रमुख समाज मांझी और चालकी, जिनकी प्रमुख भूमिका बस्तर दशहरे में होती है. इन्होंने गुलाब का फूल देकर समाज की मुख्यधारा में इनका स्वागत किया.


User: ETVBHARAT

Views: 6

Uploaded: 2025-10-17

Duration: 02:26

Your Page Title