Rajasthan Weather : जयपुर में आज सवेरे रिमझिम फुहारों ने ​भिगोया, बारिश की की बूंदों से तापमान में गिरावट

Rajasthan Weather : जयपुर में आज सवेरे रिमझिम फुहारों ने ​भिगोया, बारिश की की बूंदों से तापमान में गिरावट

राजधानी जयपुर में आज सवेरे बादलों ने रिमझिम फुहारों से ​भिगोया। सवेरे छह बजे से पड़ रही बारिश की बूंदों से मौसम में एकाएक ठंडक बढ़ गई। लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। वहीं बारिश की बूंदों के चलते तापमान में गिरावट भी आ गई है। आगामी दिनों में तापमान गिरने से प्रदेश में सर्दी का जोर बढ़ेगा। प्रदेश के पूर्वी, ढूंढाड़, शेखावाटी अंचल व सरहदी जिलों में आज हल्की बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।


User: Patrika

Views: 207

Uploaded: 2025-11-04

Duration: 00:25