Rajasthan Weather : गुलाबी नगर में रातें होने लगी ठंडी, तेज सर्दी का दौर हो रहा शुरू, राजधानी में पारा गिरा

Rajasthan Weather : गुलाबी नगर में रातें होने लगी ठंडी, तेज सर्दी का दौर हो रहा शुरू, राजधानी में पारा गिरा

राजधानी जयपुर में रात के पारे में गिरावट होने से तेज सर्दी का दौर शुरू हो रहा है। बीती रात राजधानी जयपुर में तापमान 12 डिग्री से​ल्सियस रेकॉर्ड किया गया। इससे रात में तेज सर्दी पड़ने लगी है। वहीं दिन का पारा आज अ​धिकतम 26 डिग्री जाने की संभावना है। दिन के पारे में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं प्रदेश की बात करे तो आज कई जिलों में रात के पारे में गिरावट हुई। इससे इन जिलों में सर्दी का दौर शुरू हो गया है। आज प्रदेश के पूर्वी जिलों, जयपुर के आसपास, श्रीगंगानगर रीजन में और रेगिस्तानी जिलों में रात के पारे में गिरावट देखने को मिली।


User: Patrika

Views: 108

Uploaded: 2025-11-06

Duration: 00:22