संसद के शीतकालीन सत्र को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, पक्ष-विपक्ष के नेता क्या बोले? 

संसद के शीतकालीन सत्र को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, पक्ष-विपक्ष के नेता क्या बोले? 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के शीतकालीन सत्र को 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक करने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि ये अवधि संसदीय कार्यों की जरूरतों के हिसाब से बढ़ाई या घटाई भी जा सकती है। इस शीतकालीन सत्र को लेकर एनडीए के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एनडीए के मुताबिक ये सत्र महत्वपूर्ण होगा। बाकी बिहार में विपक्ष के चुनाव हारने के बाद ये सत्र अच्छा चलेगा। वहीं विपक्ष के नेताओं भी इस सत्र पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। विपक्ष की मानें तो इंडिया गठबंधन सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है।br br br #parliamentwintersession, #parliamentwintersessiondate, #parliamentwintersessionschedule, #presidentdraupadimurmu, #parliamentsession


User: IANS INDIA

Views: 1.1K

Uploaded: 2025-11-09

Duration: 02:39