बिहार चुनाव रिजल्ट: तेज प्रताप, खेसारी लाल हारे, मैथिली ठाकुर, अनंत कुमार सिंह जीते, VIP सीटों का क्या रहा हाल ?

बिहार चुनाव रिजल्ट: तेज प्रताप, खेसारी लाल हारे, मैथिली ठाकुर, अनंत कुमार सिंह जीते, VIP सीटों का क्या रहा हाल ?

pबिहार में एनडीए को बड़ी जीत मिली है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने RJD के अरुण कुमार को मात दी. तो राघोपुर से तेजस्वी यादव जीते हैं. बीजेपी के सतीश कुमार को शिकस्त दी. लेकिन तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से हार गए.ppलखीसराय से भाजपा के विजय कुमार सिन्हा 24940 मतों से जीते.ppजेल में बंद अनंत सिहं को मोकामा से जीत मिली है. उन्होंने RJD की वीणा देवी को हराया. मैथिली ठाकुर अलीनगर से विजयी रही हैं. खेसारी लाल यादव हार गए हैं.ppदानापुर से बीजेपी के रामकृपाल यादव को जीत मिली है. उन्होंने जीत के बाद जनता का आभार जताया.ppजमुई से बीजेपी उम्मीदवार  श्रेयसी सिंह को भारी जीत मिली. कटिहार से तारकिशोर प्रसाद विजयी रहे. वहीं काराकाट से अभिनेता पवन सिंह को पत्नी और निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह हार गईं.


User: ETVBHARAT

Views: 18

Uploaded: 2025-11-14

Duration: 01:35