महुआ सीट से हारे तेज प्रताप यादव, गुस्से में तेजस्वी को बोले 'फेलस्वी'

महुआ सीट से हारे तेज प्रताप यादव, गुस्से में तेजस्वी को बोले 'फेलस्वी'

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को तगड़ा झटका लगा है। तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के साथ चुनाव मैदान में उतरकर अपनी अलग राह चुनी थी, लेकिन महुआ सीट पर उनकी करारी हार हुई है। महुआ सीट से तेज प्रताप यादव को चिराग पासवान की पार्टी के संजय कुमार सिंह ने बड़े वोटों के अंतर से हरा दिया है। एलजेपी आर के संजय कुमार सिंह को 87641 वोट मिले, जबकि तेज प्रताप यादव को 35703 वोट मिले। अब तेज प्रताप यादव की हार पर प्रतिक्रियां भी आ रही हैं। br br br br #tejpratapyadavelectionresult2025, #mahuavidhansabhachunavresult2025, #mahuaelectionresult2025, #mahuaassemblyelectionresult2025


User: IANS INDIA

Views: 2

Uploaded: 2025-11-14

Duration: 02:54