गोरखपुर में पहलवानों की 'फौज' हो रही तैयार, नामी रेसलर युवाओं को दे रहे ट्रेनिंग

गोरखपुर में पहलवानों की 'फौज' हो रही तैयार, नामी रेसलर युवाओं को दे रहे ट्रेनिंग

pउत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दिनेश सिंह पहलवानों की फौज तैयार कर रहे हैं. दिनेश सिंह खुद इंटनेशनल पलवान रह चुके हैं. पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान चंद्र विजय सिंह और इंद्र भूषण उपाध्याय भी युवकों को पहलवानी के दांव पेंच सिखा रहे हैं. कुश्ती के ये धुरंधर युवक-युवतियों में कुछ कर गुजरने का जुनुन पैदा कर रहे हैं.ppपूर्व इंटरनेशनल रेसलर चंद्र विजय सिंह पूर्वोत्तर रेलवे के कुश्ती कोच हैं. इसके अलावा वह सहायक क्रीड़ा अधिकारी भी है. गोरखपुर में पहलवानों की इस नर्सरी में  युवाओं को निखारने में जुटे हैं.ppशहर और ग्रामीण इलाकों में 12 से ज्यादा अखाड़े चलाए जा रहे हैं. जिनमें आसपास के जिलों से भी आकर युवा पसीना बहा रहे हैं और देश के लिए मेडल जीतने का ख्वाब बुन रहे हैं.ppइन नामी पहलवानों के सिखाए रेसलर देश-दुनिया में अपनी चमक बिखेर रहे हैं. इन द्रोणाचार्यों का कहना है कि,  कोशिश है कि, कुश्ती में जिस तरह से हरियाणा का दबदबा है. वैसा ही दबदबा उत्तरप्रदेश का बने.


User: ETVBHARAT

Views: 2

Uploaded: 2025-11-17

Duration: 02:13