Saumya Tandon का ग्लैम मोमेंट, शेयर की गईं तस्वीरों के साथ किया 'Dhurandhar' के ट्रेलर लॉन्च का जिक्र

Saumya Tandon का ग्लैम मोमेंट, शेयर की गईं तस्वीरों के साथ किया 'Dhurandhar' के ट्रेलर लॉन्च का जिक्र

'भाभी जी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं हैं। सौम्या ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर अपनी दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की, जिसमें वे अपकमिंग फिल्म धुरंधर के ट्रैलर लॉचिंग का जिक्र कर रही हैं और साथ ही अपनी फ्रेंड कोमल भाटिया के दिए हुए गिफ्ट को शो करते हुए थैंक्स कहती दिख रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने म्यूजिक के तौर पर 'आप जैसा कोई मेरी' सॉन्ग का यूज किया है। इसके अलावा दूसरी तस्वीर में वे मिरर सेल्फि लेती हुई नजर आ रही हैं। जिस पर उन्होंने टैक्स्ट भी दिया है। तस्वीरों में सौम्या ने व्हाइट कलर की स्लीवलेस वनपीस ड्रेस के साथ सिल्वर राइनस्टोन क्रिस्टल इयररिंग को पेयर किया है।br br #SoumyaTandon #BhabhiJiGharParHain #Dhurandhar #BollywoodActress #IndianTelevision #FashionStyle #MirrorSelfie #WhiteDress #GlamLook #KomalBhatia #CelebrityNews #RhinestoneEarrings


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2025-11-18

Duration: 01:21