Sourav Joshi Wife Avantika Bhatt Face Reveal, Wedding Date, Venue and Other Details | Boldsky

Sourav Joshi Wife Avantika Bhatt Face Reveal, Wedding Date, Venue and Other Details | Boldsky

Sourav Joshi Wife Face Reveal: अगर आप यूट्यूब व्लॉग्स देखते हैं, तो सौरव जोशी का नाम आपने जरूर सुना होगा. सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर थोड़ा प्राइवेट रहते हैं. कुछ महीने पहले सौरव की सगाई की जानकारी सामने आई थी. अपने वीडियो के माध्यम से उन्होंने यह एक्सेप्ट भी किया था. उसके बाद उनकी मंगेतर भी कई वीडियो में दिखाई दी थी. हालांकि, उनका नाम और चेहरा साझा नहीं किया गया. वह जब भी वीडियो में दिखीं उनके चेहरे पर मास्क होता था. लेकिन, सौरव ने अब अपने व्यूअर्स की डिमांड पूरी कर दी है. उन्होंने आज पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर का नाम और फेस रिवील किया है. बता दें, सौरव जोशी की मंगेतर का नाम अवंतिका भट्ट है. उन्होंने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों की साथ की कई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज के साथ एक रोमांटिक गाना भी डेडिकेट किया है. उस पोस्ट के नीचे उनके फॉलोअर्स काफी प्यार दिखा रहे हैं. br br #SouravJoshi #AvantikaBhatt #SouravJoshiVlogs #FaceReveal #WeddingUpdate #YouTubeNews#SouravJoshiWedding #ViralNews #CelebrityUpdates #TrendingNowbr br ~HT.318~PR.


User: Boldsky

Views: 16

Uploaded: 2025-11-19

Duration: 03:12