Donald Trump ने Saudi Arabia को बनाया US का Major Non-NATO Ally, देंगे F-35 Jets, Isarel खफा

Donald Trump ने Saudi Arabia को बनाया US का Major Non-NATO Ally, देंगे F-35 Jets, Isarel खफा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की वॉशिंगटन, डीसी यात्रा के दौरान सऊदी अरब को आधिकारिक तौर पर अमेरिका का मेज़र नॉन-NATO एलाई घोषित कर दिया। दोनों नेताओं की इस मुलाक़ात में हथियारों की खरीद-फरोख्त, नागरिक परमाणु सहयोग, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और क्रिटिकल मिनरल्स से जुड़े अहम समझौते हुए। मंगलवार रात व्हाइट हाउस में आयोजित ब्लैक-टाई डिनर के दौरान ट्रंप ने यह घोषणा की कि वह “सैन्य सहयोग को और ऊंचाई पर ले जा रहे हैं, सऊदी अरब को मेजर नॉन-NATO एलाई घोषित करके। ट्रंप ने कहा कि यह दर्जा सऊदी अरब के लिए बहुत अहम है और मैं इसे पहली बार सार्वजनिक कर रहा हूं क्योंकि मैं आज की रात के लिए इसे एक छोटा सा सरप्राइज़ रखना चाहता था। मेज़र नॉन-NATO एलाई एक खास दर्जा है जो अमेरिका कुछ देशों को देता है। इसका मतलब यह नहीं होता कि वह देश NATO का सदस्य बन गया है, बल्कि यह है कि अमेरिका उसे सुरक्षा, सैन्य सहयोग और तकनीकी साझेदारी में विशेष फायदे देता है। ट्रंप ने बताया कि सऊदी अरब और अमेरिका ने एक ऐतिहासिक रणनीतिक रक्षा समझौता भी साइन किया है। व्हाइट हाउस ने जो तथ्य जारी किए है उसमें कहा गया कि यह रक्षा समझौता “मध्य पूर्व में मुकाबले की ताकत को मज़बूत करेगा, अमेरिकी रक्षा कंपनियों को सऊदी में काम करने में आसानी देगा और अमेरिका की लागत कम करने के लिए सऊदी की ओर से नए बर्डन-शेयरिंग फंड्स सुनिश्चित करेगा। br br #SaudiArabia #USA #DonaldTrump #MNNA #F35 #Israel #MiddleEast #OneIndia #MohammedBinSalman #Palestine #Geopolitics #AbrahamAccords #WorldNews #InternationalNewsbr br Also Readbr br Saudi: आंखों के सामने अपनों को जिंदा जलते देखा! 45 लोगों को मौत की नींद सुलाने वाली Bus से कैसे बच निकला शोएब? :: br Saudi Arabia Bus Accident Death List: मदीना जा रहे 42 भारतीयों की मौत, LIST में कितने बच्चे-महिलाएं? :: br Saudi Bus Accident: सऊदी बस हादसे पर भारत सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, विदेश मंत्रालय ने क्या अपडेट दिया :: br br br ~HT.318~ED.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 4

Uploaded: 2025-11-19

Duration: 05:00