"कांग्रेस घमंडी पार्टी..", सपा नेता अबू आजमी की वजह से सपा vs कांग्रेस?  

"कांग्रेस घमंडी पार्टी..", सपा नेता अबू आजमी की वजह से सपा vs कांग्रेस?  

बिहार चुनाव, यूपी चुनाव या लोकसभा का चुनाव, हर जगह कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा। इस खराब प्रदर्शन को लेकर इंडी गठबंधन के साथी दल ही सवाल खड़े करने लगे हैं। सपा नेता अबू आजमी ने कांग्रेस को घमंडी पार्टी बता दिया है। अबू आजमी ने साफ कहा कि कांग्रेस सहयोगी दलों की सुनती नहीं है, सम्मान नहीं करती है, इसलिए चुनावों में लगातार हार रही है। कांग्रेस नेशनल पार्टी है लेकिन घमंड की वजह से उसकी ये हालत हो गई है। अबू आजमी के इस बयान पर कांग्रेस भड़की हुई नजर आ रही है। कांग्रेस की मानें तो समाजवादी पार्टी जब बिना गठबंधन के लड़ी तब हारी है, लेकिन जब कांग्रेस के साथ लड़ी तो ज्यादा सीटें जीतीं है। br br br #BMCElections, #SamajwadiParty, #Congress, #SPCongress, #SPCongressalliancebreaks, #SPCongressalliance


User: IANS INDIA

Views: 93

Uploaded: 2025-11-20

Duration: 03:08