बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का कानून व्यवस्था रक विपक्ष को जवाब 

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का कानून व्यवस्था रक विपक्ष को जवाब 

बिहार में नीतीश की सरकार बन चुकी है,लेकिन इस नई सरकार के साथ-साथ बड़े फैसले और कार्रवाईयां भी जारी हैं। दरअसल बिहार के बेगूसराय में ने एक बाद एक एनकाउंटर करके अपराधियों पर नकेल कस दी। लेकिन पुलिस का ये एक्शन सम्राट चौधरी के गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद शुरू हुआष क्योंकि सम्राट चौधरी ने गृह मंत्रालय संभालने के साथ ही साफ कर दिया था कि बिहार में अपराधियों की खैर नहीं, अपराधी या तो अपराध छोड़े या फिर बिहार। अब जेडीयू उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की कार्रवाईंयों को सही बता रही है और कह रही है कि नीतीश के कार्यों को सम्राट चौधरी आगे बढ़ा रहे हैं।  br br #BiharHomeMinister, #बिहारगृहमंत्री, #Biharlawandorder, #Biharcrimecontrol, #SamratChoudharybr


User: IANS INDIA

Views: 417

Uploaded: 2025-11-23

Duration: 02:40