Sonu Sood ने स्मॉल बिज़नेस को एप्रिशिएट करते हुए किया PM Modi की अपील का जिक्र

Sonu Sood ने स्मॉल बिज़नेस को एप्रिशिएट करते हुए किया PM Modi की अपील का जिक्र

बॉलीवुड के फेमस एक्टर और सोशल वर्कर सोनू सूद ने सिलिगुड़ी के पास डालखोला में एक टायर रिपेयरमैन से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छोटे कारोबारों को बढ़ावा देने वाली अपील का जिक्र किया। सोनू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे मोहम्मद नाम के एक शख्स से बात कर रहे हैं, जो सड़क किनारे टायर की दुकान चलाते हैं और 24 घंटे सेवा देते हैं। वीडियो में सोनू जल्दी उठकर मेहनत करने वाले वर्कर्स के हार्डवर्क की तारीफ करते और स्मॉल बिजनेस को सपोर्ट को करने की बात कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो में लास्ट में सोनू ने कहते दिख रहे हैं कि 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी भी कहते हैं कि छोटे कारोबारियों को समर्थन दें, ताकि वे बड़ा काम कर सकें।' फैंस इस खास पोस्ट पर सोनू सूद को एप्रिशिएट करते नजर आ रहे हैं।br br #SonuSood #SupportSmallBusiness #SmallBusiness #LocalBusiness #TireRepair #ModiAppeal #Inspiration #SocialWork #Hardworking #ViralVideo #Siliguri #Dalkhola #Motivation #Entrepreneurship #CommunitySupport #24x7Service #InstagramVideo #SupportLocal #PositiveVibes #CelebritySupport #Upliftment #FansLove #IANSbr


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2025-11-24

Duration: 01:22