Rajasthan Weather : जयपुर में आज सवेरे बादल छाने से धूप की रोशनी कमजोर पड़ी, सर्दी का असर बढ़ा

Rajasthan Weather : जयपुर में आज सवेरे बादल छाने से धूप की रोशनी कमजोर पड़ी, सर्दी का असर बढ़ा

राजधानी जयपुर में आज सवेरे मौसम का मिजाज ठंडा नजर आया। आज सवेरे बादलों की वजह से धूप की रोशनी कमजोर दिखाई दी। इससे सर्दी का अहसास बढ़ा। हालांकि रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। बावजूद इसके आज सवेरे ठंडी रही। अलसुबह घर से निकलने वाले गर्म कपड़े पहन कर निकले। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज पूर्वी संभाग, ढूंढाड़ अंचल, शेखावाटी अंचल, हाड़ौती अंचल, मेवाड़ अंचल, रेगिस्तानी जिलों और सरहदी जिलों के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर रहा।


User: Patrika

Views: 496

Uploaded: 2025-11-27

Duration: 00:24