IANS Exclusive: Shivadhwaj Shetty और Prashant Rai ने 'Imbu' की कहानी को बताया खास

IANS Exclusive: Shivadhwaj Shetty और Prashant Rai ने 'Imbu' की कहानी को बताया खास

गोवा: डायरेक्टर शिवध्वज शेट्टी और प्रशांत राय ने टुलु फिल्म 'इम्बु' को लेकर IANS के साथ खास बातचीत की और 'इम्बु' की स्टोरी को खास बताया। उन्होंने बताया फिल्म 'इम्बु' में बालन्ना नामक एक पुजारी की कहानी दिखाई गई है, जिसे एक स्मार्टफोन मिलता है, लेकिन वो इसे इस्तेमाल करना नहीं जानता। वो वीडियो और रील्स में उलझ जाता है और साइबरक्राइम में फंस जाता है। डायरेक्टर के मुताबिक ये कहानी दिखाती है कि टेक्नोलॉजी को सही तरीके से न समझने पर ये लाइफ को बर्बाद कर सकती है। प्रशांत राय ने कहा कि टेक्नोलॉजी आज हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन गई है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल गंभीर नुकसान पहुँचा सकता है। बता दें, 'इम्बु' को इस साल IFFI और कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी चुना गया है।br br br #Imbu #TuluFilm #ShivdhwajShetty #PrashanthRai #Balanna #SmartphoneStory #Cybercrime #TechMisuse #DigitalAwareness #IFFI2025 #KolkataFilmFestival #RegionalCinema #TechImpact #SocialMessage #IndianCinema #FilmFestival #DigitalConfusion #TechIssues #MovieInterview #IANSExclusive #Cinema2025 #IndieFilm #IANSbr


User: IANS INDIA

Views: 80

Uploaded: 2025-11-27

Duration: 11:02