बेटे Jaydon के साथ ट्रैवल को Dalljiet Kaur ने बताया ‘favorite art form’, शेयर की इमोशनल पोस्ट

बेटे Jaydon के साथ ट्रैवल को Dalljiet Kaur ने बताया ‘favorite art form’, शेयर की इमोशनल पोस्ट

‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने बेटे जेडन के साथ सफर करने की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनके लिए बेटे के साथ की गई ट्रिप किसी आर्ट से कम नहीं है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, जिसमें विन्सेंट वैन गो का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे अचानक की गई अहमदाबाद की उनकी ट्रिप एक खूबसूरत याद बन गई। बता दें, दलजीत की पहली शादी साल 2009 में एक्टर शालीन भनोट से हुई थी। साल 2014 में उनके बेटे जेडन का जन्म हुआ और साल 2015 में उन्होंने घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर तलाक के लिए अर्जी दी थी। इसके बाद उन्होंने मार्च 2023 में निखिल पटेल से शादी की और उनके साथ रहने के लिए केन्या चली गईं। लेकिन ये शादी कुछ महीनों से ज्यादा नहीं टिकी और जनवरी 2024 में वे अपने बेटे के साथ भारत लौट आईं।br br br #DaljitKaur #Jaydon #MotherSonBond #TravelDiaries #EmotionalPost #InstagramUpdate #AhmedabadTrip #VanGoghQuote #ArtisticLove #WeekendGetaway #TravelWithKids #CelebrityLife #IndianActress #ParentingJourney #MemoriesMade #HeartfeltMoments #TravelStory #MomLife #CelebrityNews #BondingTime #LifeJourney #Inspiration #IANSbr


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2025-11-29

Duration: 01:53