Vijay Varma को Gulzar से मिला खास तोहफा, सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना surreal एक्सपीरियंस

Vijay Varma को Gulzar से मिला खास तोहफा, सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना surreal एक्सपीरियंस

जब फिल्म 'गुस्ताख इश्क' फाइनली 28 नवंबर को सिनेमाघरों में आई, तो एक्टर विजय वर्मा को एक अनोखा तोहफा मिला, जिसने उन्हें बेहद स्पेशल फील करवाया। विजय को मशहूर राइटर और पोएट गुलजार की बुक्स जैसे 'रात पश्मीने की', रावी पार और मिर्जा गालिब मिलीं और वो भी खुद गुलजार के ऑटोग्राफ के साथ। विजय ने इन ऑटोग्राफ वाली बुक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि ये एक्सपीरियंस उनके लिए बिल्कुल ही अनबिलीवेबल था। उन्होंने कहा कि उन्हें ये गिफ्ट शो करने में कई दिन लगे। सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस खास तोहफे वाले पोस्ट पर अलग-अलग अंदाज में रिएक्शन देते नजर आए।br br br #VijayVerma #Gulzar #GustakhIshq #Bollywood #AutographedBooks #Poetry #RaatPashmineKi #RaviPar #MirzaGhalib #SpecialGift #SurrealMoment #SocialMedia #MovieRelease #FilmPromotion #ActorLife #IndianCinema #FansReaction #Inspiration #WordsOfEncouragement #CinematicExperience #ZindagiGulzarHai #LiteraryGift #IANSbr


User: IANS INDIA

Views: 74

Uploaded: 2025-11-29

Duration: 01:36