एक्टिंग और सोशल वर्क के लिए Anupam Kher को मिला बड़ा सम्मान, एक्टर ने कहा “I am deeply humbled”

एक्टिंग और सोशल वर्क के लिए Anupam Kher को मिला बड़ा सम्मान, एक्टर ने कहा “I am deeply humbled”

वेटरन एक्टर अनुपम खेर को इंडिया के दो रेप्यूटेड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन ने उनकी एक्टिंग के साथ-साथ समाज में किए जा रहे योगदान के लिए सम्मानित किया है। अपनी शानदार एक्टिंग जर्नी और सोशल वर्क्स के लिए पहचान पाने वाले अनुपम खेर ने एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन से मिले अवार्ड्स के लिए दिल से धन्यवाद दिया। जिसका उन्होंने एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट के साथ मिले अवार्ड्स को लेकर खुशी जाहिर की और इसके साथ एक खास कैप्शन भी लिखा। इस पोस्ट पर फैंस भी उनके इन अचीवमेंट्स को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेचुलेट्स करते नजर आए।br br #AnupamKher #Awards #Honours #IndianActor #VeteranActor #SocialWork #Contribution #EducationalInstitutions #Maharashtra #Gujarat #Recognition #Achievement #ActingJourney #Gratitude #Humbled #Bollywood #Inspiration #PublicService #Appreciation #VideoPost #FansLove #ProudMoment #IANSbr


User: IANS INDIA

Views: 2

Uploaded: 2025-11-30

Duration: 01:47