इमरान खान ने जेल से बहन को क्या संदेश देकर भेजा बाहर? अब पाकिस्तान में कुछ बड़ा होगा!

इमरान खान ने जेल से बहन को क्या संदेश देकर भेजा बाहर? अब पाकिस्तान में कुछ बड़ा होगा!

इमरान खान जिंदा है, उनकी बहन उजमा खान कल रावलपिंडी की ADIYALA जेल में उनसे मिलकर आई है। उसके बाद उन्होंने बताया कि 20 मिनट तक मुलाकात हुई और इमरान खान पूरी तरह से स्वस्थ हैं, मेंटली और फिजिकली दोनों तरह से ठीक हैं। जेल से इमरान खान ने अपने समर्थकों विशेष तौर पर उनकी जो पार्टी PTI के कार्यकर्ताओं को बोला है कि वह असीम मुनीर के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन चलाएं। पाकिस्तान में जिस तरह से इमरान खान की लोकप्रियता बढ़ रही है उसे देखते हुए और जैसे ही आगे पीटीआई के समर्थक असीम मुनीर के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे तो अब पाकिस्तान के लोगों को और विश्व मीडिया को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इमरान खान के साथ आगे चलकर कोई गलत घटना ना हो जाए। फिलहाल इमरान खान और उनकी बहन की इस मुलाकात से क्या कुछ असर और बदलाव दिखेगा इसको लेकर ज्यादा जानकारी विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा साझा की गई। br #ImranKhan #PTI #PakistanNews #PakistanSamachar #PakistanNewsLive #WorldNews #World #asianetnewshindi #Nationalnews #Hindinews #LatestNews #HindinewsLive #asianetnews #Todaynews #HindiSamachar #HindiNewsUpdate #ViralVideo #HindiLiveNews #BigNews #SamacharInHindi br br br 📰 Breaking news. ⚡Live updates. 🔍 Trusted stories — all in one app.


User: Asianet News Hindi

Views: 297

Uploaded: 2025-12-03

Duration: 05:29