swm: नगरपरिषद सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा से होगी रोशनी

swm: नगरपरिषद सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा से होगी रोशनी

सवाईमाधोपुर. शहर की नगरपरिषद ने ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। परिषद भवनों पर जल्द ही सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। इससे न केवल बिजली खर्च में कमी आएगी बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग से प्रदूषण भी घटेगा। इस पहल से नगरपरिषद को हर महीने लाखों रुपए की बचत होगी।br br नगरपरिषद अधिकारियों के अनुसार इस पहल से न केवल बिजली खर्च में भारी कमी आएगी बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग से प्रदूषण भी घटेगा। अनुमान है कि सोलर प्लांट लगने के बाद नगरपरिषद को हर महीने लाखों रुपए की बचत होगी। बचत हुई राशि का उपयोग शहर के अन्य विकास कार्यों में किया जा सकेगा। परिषद का मानना है कि पारंपरिक बिजली पर निर्भरता कम करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है। सौर ऊर्जा से मिलने वाली बिजली से परिषद भवनों में रोशनी के साथ-साथ अन्य विद्युत उपकरण भी संचालित किए जाएंगे।br शहर में यहां लगेंगे सौर ऊर्जा प्लांटbr जयपुर विद्युुुुुुत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से शहर में 24 संचालित सरकारी भवनों पर आगामी दिनों में सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे। नगरपरिषद भवन मानटाउन नया भवन पर 15 किलोवाट, नगरपरिषद मानटाउन फायर शाखा भवन व नगरपरिषद पुराना भवन में 10-10 किलोवॉट, नगरपरिषद अम्बेडकर भवन नीम चौकी शहर एक किलो वॉट, सुलभ कॉम्पलेक्स व रैन बसेरा गौरव पथ बजरया एवं सुलभ कॉम्पलेक्स टोंक बस स्टैण्ड पर दो-दो किलो वॉट, रैन बसेरा एमपी कॉलोनी में आठ किलो वॉट, सुलभ कॉम्पलेक्स खण्डार बस स्टैण्ड एवं हरसहायजी का कटला शहर में दो-दो किलो वॉट, आश्रय स्थल खंडार बस स्टैण्ड शहर में एक किलो वॉट, पब्लिक टॉयलेट कोली मोहल्ला में तीन किलोवॉट, पब्लिक टॉयलेट ट्रक यूनियन सर्किल बजरिया में 10 किलोवॉट, पब्लिक टॉयलेट गुलाब बाग बजरिया में पांच किलोवॉट, शीतला माता पार्क बजरिया में आठ किलो वॉट, गौशाला सीमेंट फैक्ट्री व दुर्गा मंदिर सीमेंट फैक्ट्री में दो-दो किलोवॉट, नीलकंठ महादेव मंदिर वॉटर कूलर मानटाउन पर पांच किलो वॉट, बाल मंदिर पार्क वाटर पंप पर 8 किलोवॉट, भोपाल नगर पार्क में चार किलोवॉट, पंचमुखी बालाजी के पास आलनपुर पर पांच किलोवॉट, रोडवेज डिपो शौचालय प एक किलोवॉट, नगरपरिषद सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सूरवाल पर 100 किलोवॉट एवं नगरपरिषद आयुक्त कार्याल पर 388 किलोवॉट के सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे।br नगरपरिषद को बिजली बिलों व उधारी से मिलेगा छुटकाराbr नगरपरिषद में वर्तमान जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का बिजली का बिल लाखों का बकाया है। ऐेसें में उधारी अधिक होने पर विद्युत निगम की ओर से कई बार परिषद को नोटिस भी थमाया जा चुका है। ऐसे में नगरपरिषद को बिजली के बिलों व उधारी से छुटकारा दिलाने के लिए यह व्यवस्था शुरू की जा रही है। नगरपरिषद अधिकारियों के अनुसार सौर ऊर्जा से मिलने वाली बिजली से परिषद भवनों में रोशनी और अन्य विद्युत उपकरण संचालित होंगे। बिजली बिलों और उधारी से छुटकारा मिलेगा तथा बचत हुई राशि का उपयोग शहर के अन्य विकास कार्यों में किया जा सकेगा।br br इनका कहना है...


User: Patrika

Views: 16

Uploaded: 2025-12-06

Duration: 00:17