Jammu Kashmir LoC Border से India में घुसने को तैयार 120 Pakistani Terrorist, सरकार का कैसा आदेश?

Jammu Kashmir LoC Border से India में घुसने को तैयार 120 Pakistani Terrorist, सरकार का कैसा आदेश?

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें बढ़ रही हैं। खुफिया एजेंसियों के अनुसार LoC पर 68 सक्रिय लॉन्चपैड हैं और 110-120 आतंकवादी घुसपैठ के लिए तैयार हैं। भारतीय सेना, BSF और अन्य सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ तैनात हैं। नाइट विजन कैमरे, ड्रोन निगरानी, थर्मल सेंसर और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। पिछले ऑपरेशन में कई लॉन्चपैड नष्ट किए गए हैं। आने वाले हफ्तों में घुसपैठ की हर कोशिश सीमा पर ही रोक दी जाएगी। सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट बढ़ा दिया है और पूरे क्षेत्र की निगरानी कड़ी कर दी है। br br #LoCAlert #JammuKashmir #BorderSecurity #PakistanTerrorism #IndianArmy #BSF #AntiInfiltration #IndiaDefense #LoCNews #TerrorAlertbr br ~HT.318~ED.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 9

Uploaded: 2025-12-07

Duration: 03:42