"न EVM खराब, न मतदाता सूची खराब", गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर क्या बोले नेता?

"न EVM खराब, न मतदाता सूची खराब", गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर क्या बोले नेता?

देश के गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सुर्खियों में है। दरअसल अहमदाबाद में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि “दो-तिहाई बहुमत से बिहार में NDA की सरकार बनी है और राहुल बाबा अभी भी EVM, मतदाता सूची को दोष दे रहे हैं. न EVM खराब है, न मतदाता सूची खराब है, देश की जनता न कांग्रेस को, न उनके साथी दलों को स्वीकार करती है, उसका ये नतीजा है.


User: IANS INDIA

Views: 6

Uploaded: 2025-12-08

Duration: 02:34