वंदे मातरम पर ममता के सधे सुर, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया विश्वासघात का आरोप

वंदे मातरम पर ममता के सधे सुर, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया विश्वासघात का आरोप

pबात-बात में केंद्र की बीजेपी सरकार से दो-दो हाथ करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वंदे मातरम पर बीजेपी के सुर में सुर मिलाती हुई दिख रही हैं. ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय गीत के 150 साल पूरे होने के मौके पर संसद में इस पर चर्चा का स्वागत किया है. हालांकि उन्होंने ये भी कह दिया कि कभी वंदे मातरम को पूर्ण रूप में स्वीकार नहीं किया गया.ppवंदे मातरम पर पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक सियासत गर्म है. संसद में इस पर चर्चा हो रही है. चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर संविधान का गला घोंटने का आरोप लगाया.  ppपीएम मोदी ने कांग्रेस सरकारों पर वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करने और वंदे मातरम के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. वहीं, चर्चा के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाए.  ppएक तरफ पीएम मोदी ने वंदे मातरम को एक शक्तिशाली मंत्र बताकर आने वाली पीढ़ियों के लिए इसकी गरिमा फिर से स्थापित करने पर जोर दिया तो विपक्ष ने इसकी चर्चा को भी गैर-जरूरी बता दिया. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तो इसे बंगाल केंद्रित सॉन्ग बताकर इस पर नई बहस छेड़ दी है.


User: ETVBHARAT

Views: 7

Uploaded: 2025-12-08

Duration: 03:00