Shatrughan Sinha के बर्थडे पर बेटे Luv Sinha का इमोशनल पोस्ट, पिता को बताया greatest inspiration

Shatrughan Sinha के बर्थडे पर बेटे Luv Sinha का इमोशनल पोस्ट, पिता को बताया greatest inspiration

एक्टर, पॉलिटिशियन और वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर फादर शत्रुघ्न सिन्हा के लिए एक इमोशनल मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता हमेशा से उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने पिता के गाइडेंस, हार्ड वर्क और बिना शर्त साथ देने के लिए आभार जताया। उन्होंने लिखा कि उनके साथ बिताया हर पल उनके लिए खास है। लव ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वे अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा के साथ नजर आ रहे हैं। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो लव सिन्हा का पॉलिटिक्स के अलावा फोकस फिल्मी दुनिया में रहा है, उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म 'सदियां' और साल 2018 में आई 'पलटन' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'निकिता रॉय' से डायरेक्शन की शुरुआत की है।br br br #LuvSinha #ShatrughanSinha #PoonamSinha #SonakshiSinha #Inspiration #Father #Guidance #HardWork #Support #Gratitude #Emotional #Instagram #Family #Birthday #Motivation #Film #Director #Sadiyaan #Paltan #NikitaRoy #Cinema #Memories #IANSbr


User: IANS INDIA

Views: 2

Uploaded: 2025-12-09

Duration: 01:50