श्रीलंका से वापस लौटी एनडीआरएफ की टीम, 144 लोगों का किया रेस्क्यू; गर्भवती महिलाओं को बचाने में लगा दी जान

श्रीलंका से वापस लौटी एनडीआरएफ की टीम, 144 लोगों का किया रेस्क्यू; गर्भवती महिलाओं को बचाने में लगा दी जान

pनई दिल्लीगाजियाबाद: हिन्दुस्तान अपने पड़ोसी देशों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है. पड़ोसी देश श्रीलंका जिस वक्त चक्रवात दित्‍वा की तबाही झेल रहा था उस वक्त NDRF (National Disaster Response Force) ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और ऑपरेशन सागर बंधु के तहत बाढ़ में फंसे लोगों की मदद की.  pulliश्रीलंका में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने कुल 144 लोगों को रेस्क्यू किया. liliजिसमें गर्भवती महिलाएं, नवजात, बुजुर्ग और दृष्टिहीन बुजुर्ग भी शामिल थे.liliरेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ की टीमों ने दो शवों को निकालकर स्थानीय प्रशासन को सौंपा. liliअहम बात ये है कि गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन में आपदा ग्रसित क्षेत्र में शवों को ढूंढने के लिए 6 श्वानों (Canine Dogs को प्रशिक्षित किया गया था. liliश्वानों को दिए गए प्रशिक्षण का सकारात्मक परिणाम मिला है. श्रीलंका में आपदा ग्रसित क्षेत्र में श्वानों ने दो शवों को ढूंढ निकाला है.liulp29 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force - NDRF) की विशेष टीम भारत सरकार द्वारा श्रीलंका में चलाए गए "OPS SAGAR BANDHU" के लिए श्रीलंका रवाना हुई थी. NDRF की आठवीं बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व में 80 सदस्य टीम को राहत और बचाव कार्यों के लिए श्रीलंका भेजा गया था. 8 दिसंबर 2025 को एनडीआरएफ की टीमें सफल ऑपरेशन के बाद टीम श्रीलंका से भारत वापस लौट आई हैं. जहां गाजियाबाद पहुंचकर टीम ने इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बताया.


User: ETVBHARAT

Views: 8

Uploaded: 2025-12-09

Duration: 06:49