पंजाब में नवजोत कौर सिद्धू ने गरमाई सियासत, बोलीं, मैं पार्टी में हूं, लीडरशिप से चल रही बात

पंजाब में नवजोत कौर सिद्धू ने गरमाई सियासत, बोलीं, मैं पार्टी में हूं, लीडरशिप से चल रही बात

कांग्रेस से सस्पेंड होने के बाद नवजोत कौर सिद्धू का तीखा रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनकी बातचीत सीधे टॉप लीडरशिप से चल रही है और उन्हें नोटिस किसने दिया है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। साथ ही उन्होंने कहा कि वो हर हाल में 2027 के चुनाव में पंजाब में सरकार बनाएंगी। साथ ही अपने 500 करोड़ वाले बयान पर सफाई भी दी। लेकिन कांग्रेस के मुताबिक ये फैसला जांच के बाद ही लिया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी और बीजेपी की प्रतिक्रिया भी आ रहीं हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि वो ये बताएं कि 500 करोड़ कौन लेता था?br br #NavjotKaurSidhu, #CongressSuspension, #PunjabPolitics, #PoliticalStatement, #RajaWarring, #PoliticalControversy, #Congress, #Announcement


User: IANS INDIA

Views: 2

Uploaded: 2025-12-10

Duration: 02:47