Arunachal Pradesh की खूबसूरती में खोए Shekhar Suman, शेयर किया अपना खास एक्सपीरियंस

Arunachal Pradesh की खूबसूरती में खोए Shekhar Suman, शेयर किया अपना खास एक्सपीरियंस

एक्टर शेखर सुमन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें वे अरुणाचल प्रदेश की अद्भुत खूबसूरती की तारीफ करते नजर आए। एक दिल छू लेने वाली पोस्ट में उन्होंने वहां की शांत वादियों, सोल को सुकून देने वाली खामोशी और सुंदर पहाड़ों का ज़िक्र किया है, जो इस जगह को बेहद खास बनाते हैं। शेखर ने इस एक्सपीरियंस को बेहद प्योर और तरोताजा कर देने वाला बताया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वे खाली सड़क पर बैठे पोज देते नजर आ रहे हैं। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो शेखर हाल ही में संजय लीला भंसाली की ओटीटी सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने नवाब जुल्फिकार अहमद का दमदार किरदार निभाया है।br br br #ShekharSuman #ArunachalPradesh #ScenicBeauty #Mountains #Tranquility #NatureLovers #TravelGram #Himalayas #PeacefulVibes #Serenity #ExploreIndia #SoulfulSilence #Wanderlust #IncredibleIndia #NaturePhotography #TravelDiaries #Hills #PureAir #RefreshingExperience #BeautifulDestinations #ActorLife #Heeramandi #IANSbr


User: IANS INDIA

Views: 5

Uploaded: 2025-12-12

Duration: 01:16