गैंगवार में शामिल बदमाशों की अवैध संप​त्तियों पर होगा अब बुलडोजर एक्शन

गैंगवार में शामिल बदमाशों की अवैध संप​त्तियों पर होगा अब बुलडोजर एक्शन

जमीन विवाद से उपजे गैंगवार के बाद अब पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खिरोड़ ग्राम पंचायत की कैमरी की ढाणी में गैंगवार में शामिल आरोपियों की अवैध संपत्तियों की जांच के लिए पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। 0056 गैंग के सरगना और हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा के कैमरी की ढाणी स्थित घर पर भारी पुलिस बल ने अचानक दबिश दी। सैकड़ों पुलिसकर्मी दर्जनों वाहनों में मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेरकर कई घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि तलाशी में क्या बरामद हुआ, इसका खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है। पुलिस पहले ही कटेवा के कब्जे से अवैध रूप से रखे गए आठ लग्जरी वाहन जब्त कर चुकी है। वहीं, 1657 गैंग के श्रवण भादवासी के गांव में भी उसके और अन्य बदमाशों की अवैध संपत्तियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जयपुर रेंज के आईजी पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि गैंगवार में शामिल गिरफ्तार और वांछित आरोपियों की अवैध संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा। अवैध निर्माण पाए जाने पर बुलडोजर कार्रवाई भी की जा सकती है। गौरतलब है कि 12 दिसंबर को कैमरी की ढाणी में दो गैंगों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। इस दौरान भादवासी गैंग के सदस्य पलसाना निवासी कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया है कि श्रवण भादवासी गैंग ने रविंद्र कटेवा की हत्या के लिए 50 लाख रुपए की सुपारी देकर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी और उसके तीन साथियों को भेजा था। बताया जा रहा है कि यह वारदात नवंबर 2024 में कटेवा गैंग द्वारा श्रवण भादवासी गैंग के सदस्य सुरेश मुवाल पर किए गए जानलेवा हमले का बदला थी। अब इस गैंगवार के बाद पुलिस का फोकस सीधे बदमाशों की अवैध कमाई और संपत्तियों पर है, जिससे आने वाले दिनों में और सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।br जमीन विवाद से उपजे गैंगवार के बाद अब पुलिस ने बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खिरोड़ ग्राम पंचायत की कैमरी की ढाणी में गैंगवार में शामिल आरोपियों की अवैध संपत्तियों की जांच के लिए पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। 0056 गैंग के सरगना और हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा के कैमरी की ढाणी स्थित घर पर भारी पुलिस बल ने अचानक दबिश दी। सैकड़ों पुलिसकर्मी दर्जनों वाहनों में मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेरकर कई घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि तलाशी में क्या बरामद हुआ, इसका खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है। पुलिस पहले ही कटेवा के कब्जे से अवैध रूप से रखे गए आठ लग्जरी वाहन जब्त कर चुकी है। वहीं, 1657 गैंग के श्रवण भादवासी के गांव में भी उसके और अन्य बदमाशों की अवैध संपत्तियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जयपुर रेंज के आईजी पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि गैंगवार में शामिल गिरफ्तार और वांछित आरोपियों की अवैध संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा। अवैध निर्माण पाए जाने पर बुलडोजर कार्रवाई भी की जा सकती है। गौरतलब है कि 12 दिसंबर को कैमरी की ढाणी में दो गैंगों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। इस दौरान भादवासी गैंग के सदस्य पलसाना निवासी कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया है कि श्रवण भादवासी गैंग ने रविंद्र कटेवा की हत्या के लिए 50 लाख रुपए की सुपारी देकर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी और उसके तीन साथियों को भेजा था। बताया जा रहा है कि यह वारदात नवंबर 2024 में कटेवा गैंग द्वारा श्रवण भादवासी गैंग के सदस्य सुरेश मुवाल पर किए गए जानलेवा हमले का बदला थी। अब इस गैंगवार के बाद पुलिस का फोकस सीधे बदमाशों की अवैध कमाई और संपत्तियों पर है, जिससे आने वाले दिनों में और सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।


User: Patrika

Views: 9.1K

Uploaded: 2025-12-15

Duration: 01:33