20 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर राहुल गांधी, बीजेपी ने पूछा, संसद का सत्र क्यों छोड़ा?  

20 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर राहुल गांधी, बीजेपी ने पूछा, संसद का सत्र क्यों छोड़ा?  

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 20 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर हैं। राहुल गांधी वहां जर्मन सरकार के अफसरों और भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे। लेकिन बड़ी बात ये है कि राहुल गांधी का जर्मनी दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब देश में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे में राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा पर पीएम मोदी के विदेश दौरे को याद दिला रहे हैं और कह रहे हैं कि जब सदन चलने के दौरान पीएम विदेश जा सकते हैं तो नेता प्रतिपक्ष क्यों नहीं।br br #RahulGandhi, #Germanyvisit2025, #IndianOverseasCongress, #Indiandiaspora, #Germanministers, #IndiaGermanyrelations, #NRIissues, #IOCevents, #BerlinIndian


User: IANS INDIA

Views: 3

Uploaded: 2025-12-17

Duration: 02:34