"SIR पहली बार नहीं हो रहा...", जेपी नड्डा के बयान पर बिफरा विपक्ष, बीजेपी भड़की 

"SIR पहली बार नहीं हो रहा...", जेपी नड्डा के बयान पर बिफरा विपक्ष, बीजेपी भड़की 

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को चुनावी धांधली के आरोपों को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने कहा कि आप कहीं और दवा लगा रहे हैं, लेकिन असल समस्या कहीं और है। समस्या को ढूंढ़िए। नड्डा के मुताबिक एसआईआर प्रक्रिया भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया है और ये पहले भी की जाती थी। अब नड्डा के इस बयान पर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। विपक्ष की मानें तो SIR ठीक है पर वोट काटना गलत है। जबकि बीजेपी जेपी नड्डा के बयान को सही बता रही है और विपक्षी नेताओं पर घुसपैठिये के मुद्दे को लेकर हमलावर हैं।br br br #jpnadda, #sir, #congress, #rajyasabha, #voterlist, #जेपीनड्डा, #राज्यसभा 


User: IANS INDIA

Views: 3

Uploaded: 2025-12-17

Duration: 03:19