देव दीपावली पर जगमग संगम तट, दिखा भव्य नजारा - PRAYAGRAJ DEV DIWALI

देव दीपावली पर जगमग संगम तट, दिखा भव्य नजारा - PRAYAGRAJ DEV DIWALI

pकार्तिक पूर्णमा और देव दीपावली के मौके पर हजारों दीयों से प्रयागराज का संगम तट जगमगा उठा. दीयों से कहीं भारत माता की जय, कहीं वंदे मातरम तो कहीं स्वास्तिक बनाया गया था. पूरे संगम पर 7 लाख दीये जलाए गए. जिनमें से 51 हाजर दीये अरैल घाट पर परमार्थ निकेतन ने जलाए. इस भव्य दीपोत्सव  का आयोजन जिला प्रशासन ने किया.ppइस मौके पर मां गंगा की पूजा हुई. जिसके बाद भव्य आरती की गई. पूरा संगम तट मंत्रोचार के बीच भक्ति के रंग में डूब गया.ppघाटों पर तैयार की गई आकर्षक रंगोली के बीच लोगों ने दीप जलाए. साथ ही आतिशबाजी भी की गई. जिसे देखने के लिए हाजरों लोग संगम तट पर जुटे.


User: ETVBHARAT

Views: 5

Uploaded: 2025-12-24

Duration: 00:57