Mumbai की ‘10 दिन की सर्दी’ पर Diana Penty का स्टाइलिश रिएक्शन, शेयर किया फन वीडियो

Mumbai की ‘10 दिन की सर्दी’ पर Diana Penty का स्टाइलिश रिएक्शन, शेयर किया फन वीडियो

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस डायना पेंटी ने मुंबई की सर्दी पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने उन 10 ठंडे दिनों की बात की, जिनका 'मुंबईकर' यानी मुंबई के रहने वाले लोंग, पूरे साल इंतजार करते हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे स्टाइलिश विंटर क्लोथ्स में नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने एक टेक्स्ट लिखा “जैसे ही तापमान 18 डिग्री होता है, हर मुंबईकर।” वहीं पोस्ट किए इस वीडियो के साथbr डायना ने बैकग्राउंड में Alive Again by Alone in My Room म्यूजिक का यूज भी किया है। इसके अलावा वीडियो के साथ एक कैप्शन भी दिया। वर्कफ्रंट की बात करें तो डायना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में मॉडलिंग से की थी। उन्होंने साल 2012 में फिल्म कॉकटेल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और बाद में उन्होंने 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' में एक आर्मी ऑफिसर, 'शिद्दत' में एक सोशल वर्कर और स्ट्रीमिंग फिल्म 'ब्लडी डैडी' में लीड रोल निभाया। हाल ही में वे डिटेक्टिव शेरदिल में दिखाई दीं, जिसमें दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं।br br br #DianaPenty #MumbaiWinter #BollywoodActress #ViralVideo #InstagramReel #WinterFashion #Mumbaikar #CelebrityPost #FunnyReel #StyleGoals #BollywoodNews #WinterVibes #MumbaiLife #IndianActress #TrendingReel #CelebrityUpdate #WinterMood #FashionInspo #BollywoodTrends #EntertainmentNews #InstaCeleb #SocialMediaBuzz #IANSbr


User: IANS INDIA

Views: 5

Uploaded: 2025-12-26

Duration: 01:34