swm: डेढ़ साल से टूटी पुलिया, शहरवासी रोजमर्रा की परेशानी झेलने को मजबूर

swm: डेढ़ साल से टूटी पुलिया, शहरवासी रोजमर्रा की परेशानी झेलने को मजबूर

सवाईमाधोपुर. एक तरफ तो सरकार की ओर से जिला मुख्यालय पर गली-मोहल्लों में पुरानी सीसी सड़को को तोड़कर फिर से नए सिरे से बनाया जा रहा है तो दूसरी ओर करीब डेढ़ साल से शहर व बजरिया में लटिया नाले की क्षतिग्रस्त पुलिया की सुध तक नहीं ली जा रही है। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। विशेषतौर पर शहर में पिछले साल व इस बार आई बाढ़ के बाद पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इससे लोगों को एक छोर से दूसरे छो तक आने जाने में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।br br शहर में बड़ा राजबाग व बजरिया क्षेत्र में राजनगर में लटिया नाले पर बनी पुलिया पिछले डेढ़ साल से टूटी पड़ी है, लेकिन जिम्मेदार विभाग इसकी सुध नहीं ले रहे। पुलिया की मरम्मत नहीं होने से लोगों को रोजाना आवागमन में परेशानी हो रही है।br रोजमर्रा काम के लिए होते है लोग परेशानbr क्षतिग्रस्त पुलिया से शहर में परलीपार लोगों के सामने रोजमर्रा के कार्यों में परेशानी होती है। लोगों को मवेशियों के लिए चारे-पानी, घरेलू खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरी कामकाजों में परेशान होना पड़ रहा है। उधर, पुलिया की मरम्मत को लेकर अब तक जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे है। इसका खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उधर, पिछले डेढ़ साल के दौरान दो जिला कलक्टर बदले चुके है, पर पुलिया की मरम्मत नहीं हो सकी है। पुलिया टूटने से दुपहिया व चौपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। ऐसे में लोगों को पैदल ही आना जाना पड़ रहा है।br br जगह-जगह गड्ढे व कंक्रीट रोडbr br शहर के अलावा बजरिया में राजनगर में लटिया नाले की पुलिया भी बदहाल है। क्षतिग्रस्त पुलिया पर जगह-जगह गड्ढे है और रोड कंक्रीड है। इससे हरपल वाहन चालकों को फिसलने का खतरा बना है। इस पुलिया की भी अब तक किसी ने सुध नहीं ली है।br ये बोले लोग...br नहीं हो रही मरम्मतbr शहर में बड़ा राजबाग की पुलिया की टूटे डेढ़ साल हो गया है लेकिन अब तक जिला प्रशासन ने मरम्मत तक नहीं कराई है। क्षतिग्रस्त पुलिया से लोगाें को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रशासन को क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक कराना चाहिए, ताकि लोगाें को राहत मिले।br बाबूलाल गुप्ता, नागरिक, शहर सवाईमाधोपुरbr कलक्टर बदले, पर पुलिया की नहीं बदली सूरतbr बीते डेढ़ साल के दौरान दो जिला कलक्टर बदल गए है। गत वर्ष बाढ़ के चलते बड़ा राजबाग की पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस दौरान तात्कालीन जिला कलक्टर ने जल्द पुलिया की मरम्मत कराने का भरोसा दिलाया था लेकिन अब तक मरम्मत को लेकर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में लोगाें को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।br अभिषेक गोयल, नागरिक, शहरbr दुर्घटना का बना है अंदेशाbr राजनगर से गुजर रही रीको इंडस्ट्रीज एरिया को जा रही यह मुख्य पुलिया क्षतिग्रस्त है। इसकी दोनों तरफ की सुरक्षा दीवार भी टूट गई थी। इस बार भी गत दिनों आई तेज बारिश से लटिया के पानी से यह पुलिया जगह-जगह टूट गई है। इससे राहगीरों को निकलने में परेशानी हाे रही है। सुरक्षा दीवार के अभाव में यहां रात में दुर्घटना का अंदेशा भी बना है।br मोहिनी देवी गुर्जर, गृहणी, राजनगरbr पुलिया का निर्माण होना जरूरीbr लटिया नाले की पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी है। इस पुलिया पर से गुजरते समय वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल राहगीरों को भी हर पल गिरने का अंदेशा बना रहता है। पुलिया की दोनों ओर की सुरक्षा दीवार टूट चुकी है, जिससे रात के समय हादसे की आशंका और अधिक बढ़ जाती है। अंधेरे में राहगीरों को पुलिया पार करना बेहद जोखिम भरा हो जाता है। पुलिया का निर्माण होना जरूरी है।br br रमेशी साहू, गृहणी, निवासी राजनगरbr ............................br br इनका कहना है...


User: Patrika

Views: 581

Uploaded: 2025-12-28

Duration: 00:31