Actress Mouni Roy पहुंची Goa, दोस्त Disha Patani के साथ शेयर कीं हॉट तस्वीरें!

Actress Mouni Roy पहुंची Goa, दोस्त Disha Patani के साथ शेयर कीं हॉट तस्वीरें!

एक्ट्रेस मौनी रॉय अपनी दोस्त दिशा पाटनी के साथ साल के बचे समय को गोवा में बिता रही हैं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। मौनी रॉय गोवा से पहले जयपुर और उत्तराखंड पहुंची थीं, जिसकी तमाम खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने शेयर की थीं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, सीरियल से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्होंने फैंस के दिलों में देवों के देव महादेव और नागिन सीरियल से अपनी खास जगह बनाई। उन्होंने टीवी के साथ ही फिल्मों में भी काम किया है। उनके अपकमिंग वर्क की बात करें, तो मौनी जल्द ही ओटीटी थ्रिलर में नजर आएंगी। इसी के साथ ही वो रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ और ‘द वाइव्स’ में भी दिखाई देंगी।br br #MouniRoy #DishaPatani #MouniRoygoa #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #iansbr


User: IANS INDIA

Views: 3

Uploaded: 2025-12-31

Duration: 01:50