सीएम योगी की संवेदनशीलता से अंजना को वापस मिला आशियाना, भावुक हो बोलीं- "थैंक्यू योगी अंकल! गॉड ब्लेस यू..."

सीएम योगी की संवेदनशीलता से अंजना को वापस मिला आशियाना, भावुक हो बोलीं- "थैंक्यू योगी अंकल! गॉड ब्लेस यू..."

लखनऊ, उत्तर प्रदेश : नए साल के पहले ही दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशीलता देखने को मिली। सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद पूर्व सैनिक की बेटी अंजना भट्ट को 24 घंटे में उनका आशियाना वापस मिल गया। इंदिरा नगर की रहने वाली सिजोफ्रेनिया से पीड़ित अंजना का घर चंदौली के एक दबंग ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर हड़प लिया था। रिहैबिलिटेशन सेंटर में रह रही अंजना ने बुधवार को सीधे मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई थी। सीएम योगी ने त्वरित जांच कराने का निर्देश दिया था। सीएम से मुलाकात के 24 घंटे के अंदर पीड़िता को न्याय मिल गया। अपने घर में दोबारा प्रवेश करते समय अंजना भावुक हो गईं और बोलीं- “थैंक्यू योगी अंकल! गॉड ब्लेस यू”। पुलिस ने आरोपी बलवंत यादव समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।br br br


User: IANS INDIA

Views: 8

Uploaded: 2026-01-01

Duration: 03:17