लॉकडाउन की वजह से हुई आर्थिक तंगी का बहाना कर खुद गायब हुआ था व्यापारी

By : Bulletin

Published On: 2020-06-25

19 Views

01:09

दिन पहले गोलवा के पास एबी रोड से गयाब हुए उज्जैन का मैदा व्यापारी खुद बुधवार सुबह मक्सी थाने पहुंच गया। सुबह 9 बजे परिजनों के साथ मक्सी थाने पहुंचे व्यापारी ने अपने गायब होने की कहानी पुलिस को बताई। पुलिस को दी गई जानकारी देते हुए व्यापारी रितेश सिरोलिया ने बताया कि लॉक डाउन में 2 माह से ज्यादा समय तक बंद पड़े व्यापार में भारी नुकसान हो गया था और आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। जिससे परेशान होकर वह खुद ग्वालियर चला गया था। व्यापारी द्वारा पुलिस को सुनाई गई कहनी के अनुसार टोल टैक्स पर करने के बाद कार को सड़क किनारे पार्क कर वहां से शाजापुर तरफ जा रही सब्जी की गाड़ी में बैठकर ग्वालियर बस स्टैंड के विधिचंद धर्मशाला में रुक गया था। जिसके एक दिन भिंड ग्वालियर इंटरसिटी ट्रैन में बैठकर मक्सी पहुंचा जहां से बाइक से लिफ्ट लेकर उज्जैन परिजनों के पास पहुंचा। वहां से परिजनों के साथ मक्सी पहुंचा। जहां उसने मक्सी पुलिस को मामले की जानकारी दी। हालाकि व्यापारी द्वारा सुनाई गई कहानी पुलिस के गले नहीं उतरी। ज्ञात रहे सोमवार शाम को शाजापुर से कलेक्शन करके उज्जैन जा रहे व्यापारी रितेश का मोबाइल बंद होने के बाद उज्जैन से आये परिजनों ने मक्सी थाने पर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। व्यापारी के अचानक गायब हो जाने से पूरे पुलिस महकमें में अफरा-तफरी मच गई थी। खुद एसपी पंकज श्रीवास्तव ने घटना स्थल पहुंच कर गायब हुए व्यापारी को जल्द से जल्द तलाश करनें के लिए टीमें गठिथ की थी।

Trending Videos - 4 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 4, 2024