आर्थिक तंगी से झुंझ रहे निगम की हालत हुई खस्ता, 31 जुलाई तक बढ़ाई छूट

By : Bulletin

Published On: 2020-06-30

64 Views

02:09

आर्थिक तंगी से गुजर रहे इंदौर नगर निगम की हालत कोरोना काल की वजह से और भी ज्यादा खराब हो गई है। आर्थिक तंगी दूर करने के लिए जहां नगर निगम लोगों के घरों पर टीमों को भेजकर राजस्व वसूली करवा रहा है, वही अग्रिम करदाताओं को लुभाने के लिए अग्रिम भुगतान पर छूट की समय सीमा को भी 31 जुलाई तक बढ़ा चुका है। दरअसल इंदौर नगर निगम प्रतिवर्ष 30 जून तक अग्रिम कर भुगतान करने वालों को संपत्ति कर और जलकर में 6% की छूट उपलब्ध करवाता है, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से अग्रिम भुगतान की राशि में कमी आई है, जिसे देखते हुए नगर निगम ने अग्रिम भुगतान की तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। वही अब कचरा संग्रहण शुल्क के अग्रिम भुगतान पर भी 6% की छूट देने का प्रावधान किया है। निगम के अपर आयुक्त एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि फिलहाल निगम की कवायद की वजह से राजस्व वसूली में इजाफा हुआ है, लेकिन फिर भी अग्रिम कर भुगतान की राशि इस वर्ष निगम को कम ही मिल पाई है, जिसे बढ़ाने के लिए नगर निगम ना सिर्फ रोजाना करदाताओं को टेलीफोन से सूचना करवा रहा है, बल्कि ई पोर्टल के जरिए ऑनलाइन भुगतान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

Trending Videos - 29 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 29, 2024