What is blood pressure,causes,sign and symptoms,treatment,

By : AMISHI HAPPINESS

Published On: 2020-05-17

13 Views

04:01

आपका दिल धमनियों (रक्त वाहिनी) में खून का संचार करता है और यह इतने फोर्स से खून का संचार करता है कि यह पूरे शरीर में फैल सके और इसे ही ब्लड प्रेशर कहा जाता है। ब्लड प्रेशर का कम होना या ज्यादा होना शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकता है और इन दिनों कई लोगों में यह दिक्कत होती है। मेडिकल की भाषा में इसे हाइपरटेंशन कहते हैं और यह साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है। कई लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत होती है और उन्हें पता भी नहीं चलता है। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि ज्यादा ब्लड प्रेशर क्या होता है और इसका पता कैसे किया जाता है और इसका क्या इलाज होता है।

Trending Videos - 16 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 16, 2024