#MunawarFaruqui, संबित पात्रा, #SudhirChaudhary और डंकापति का दरबार l NL Tippani Episode 89

By : Newslaundry

Published On: 2021-12-07

903 Views

17:41

सब कुछ वैसा ही था. हस्तिनापुर की हवा भी वैसी ही थी. आर्यावर्त की सियासत भी उसी रफ्तार से चल रही थी, #Farmers का आंदोलन भी जारी था. धृतराष्ट्र का दरबार में आना जाना भी जारी था और संजय का कहनियां सुनाना भी जारी था. इसी के इर्द गिर्ड डंकापति के दरबार की कुछ कहानियां.

बीते हफ्ते वरिष्ठ टेलीविज़न पत्रकार #VinodDua नहीं रहे. उनका परिवार आज के पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान से आजादी के वक्त भारत आया था. दिल्ली की शरणार्थी बस्ती से निकल कर टीवी पत्रकारिता की बुलंदी छूने का सफर अपने आप में एक दास्तान है. लेकिन विनोद दुआ की शख्सियत के बारे में एक वाक्य में जो बात कही जा सकती है वो ये कि पत्रकारिता में ताऊम्र अपनी शर्तों पर जीने वाले वो इकलौते व्यक्ति होंगे.

गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले, चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले. विनोद दुआ गुलशन के कारोबार का हिस्सा बन गए. कारोबार खबरिया चैनलों का भी यथावत जारी है. इस कारोबार पर बात करते हुए हमने इस बार की टिप्पणी में आईटीडीसी यानी भारत पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन बनाए गए भाजपा नेता #SambitPatra की बात की. पात्रा नेता हैं इनकी पार्टी सत्ता में हैं, तो पार्टी ने बना दिया चेयरमैन. हर पार्टी ऐसा करती है, अपने लोगों को रबड़ी-मलाई बांटती रहती है. लेकिन पात्रा को लगता है कि यह पद उन्हें उनकी प्रतिभा और योग्यता के कारण मिला है न कि पार्टी के कारण.

इन्हीं उलटबासियों के ऊपर इस हफ्ते की टिप्पणी.

हफ्ते की रिपोर्ट: https://youtu.be/qzQ4T_ICfHc

स्वतंत्र मीडिया को सपोर्ट करे और न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करे: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=tippani

Follow and engage with us on social media:
Facebook: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi
Twitter: https://twitter.com/nlhindi
Instagram: https://www.instagram.com/newslaundryhindi/

Trending Videos - 2 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 2, 2024