निर्माण के साथ ही गिरा पंचायत सरकार भवन का छत,गुणवत्ता पर उठ रहे है सवाल।

By : LOCAL PUBLIC NEWS

Published On: 2023-09-03

3 Views

01:48

निर्माण के साथ ही गिरा पंचायत सरकार भवन का छत,गुणवत्ता पर उठ रहे है सवाल।
-बड़ा हादसा टला, बाल बाल बचे मजदूर।

पूर्वी चम्पारण कोटवा:प्रखंड के डुमरा पंचायत में निर्माण के दौरान ही छत गिरने की बड़ी घटना सामने आई है।एक तरफ जहां लोग निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं ,वही पदाधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है।बताया जाता है; कि एक करोड़ चौबीस लाख की लागत से बनने वाले इस भवन के छत निर्माण के दौरान कोई तकनीकी पदाधिकारी मौजूद नही थे। हालांकि निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों ने बताया कि कोई आया था मगर चला गया।मिली जानकारी के अनुसार 2018-19 में पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्वीकृति मिली थी। एक करोड़ 24 लाख की लागत से निर्मित होने वाले इस बहुद्देशीय भवन का निर्माण पंचायत के तत्कालीन मुखिया कन्हैया कुमार पांडेय ने शुरू कराया और भवन लिंटर तक ही बन सका। 2021 में हुए पंचायत चुनाव के बाद मुखिया पद पर राजू ठाकुर निर्वाचित हुए।पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य स्थगित हो गया।बाद में वर्तमान मुखिया के द्वारा निर्माण कार्य जारी है।इसी बीच शनिवार को छत ढालने के दौरान छत गिरने की घटना से विभागीय लापरवाही और जन प्रतिनिधियों की निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार करने की प्रवृति उजागर हुई है।साथ ही बारिस के दौरान छत के नीचे खड़े मजदूर भी बाल बाल बचे।स्थिति भांप पर मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई।मुखिया राजु ठाकुर ने बताया कि अत्यधिक बारिस के वजह से मिट्टी धसने से एक कमरे की छत धस गया।इधर घटना स्थल पर पहुंचे कनीय अभियंता अजित कुमार ने बताया कि वे ढलाई के दौरान मौजूद थे।बारिस के पहले वे चले गए अत्यधिक बारिस के कारण एक कमरे का छत धस गया।

Trending Videos - 27 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 27, 2024