आज से 18+ आबादी को सिर्फ 75 दिनों तक फ्री में लग रही कोविड बूस्‍टर डोज, जानें पूरी डिटेल

By : Navjivan

Published On: 2022-07-15

5 Views

03:51

#Coronavirus के एक बार फिर से बढ़ते मामलों के बीच देशभर में आज से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को #COVID19Vaccine की बूस्टर डोज फ्री में लगाई जा रही है। अभी तक 18 से 59 साल की उम्र के लोगों को प्राइवेट सेंटर पर ही बूस्टर डोज लगाई जा रही थी। लेकिन अब सरकारी सेंटर्स पर भी बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। हालांकि, सरकार ने साफ किया है कि फ्री में बूस्टर डोज सिर्फ 75 दिन तक ही लगाई जाएगी। आज हम आपको इस रिपोर्ट में बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन के तरीके, गर्भवती महिलाओं को ये डोज लगानी चाहिए कि नहीं समेत कई सवालों के जवाब भी देंगे।
#COVID19Pandemic #CoronavirusOutbreak #CoronavirusVaccine #Vaccination #BoosterDose

Trending Videos - 6 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 6, 2024